सिसवा बाजार (महराजगंज) सिसवा विकास खण्ड के ग्रा॰प॰ सोफडा के कोटेदार को एसडीएम् निचलौल ने तत्काल प्रभाव से निलँबित कर दिया।
इस कोटेदार द्वारा गरीबो को मिलने वाले राशन में हेराफेरी की जा रही थी दि॰ 23-07-16 को माधव धर दूबे व ग्राम प्रधान ने दर्जनों ग्रामिणो के साथ कोटेदार के भ्रष्ट्राचार और अनियमितताओ की लिखित शिकायत (ज्ञापन) उप जिलाधिकारी निचलौल को दिया जिसके बाद SDM ने कोटेदार को तत्काल प्रभाव से निलँबित कर सोफड़ा गांव के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को बगल के गाँव होरिलापुर के कोटेदार दयानन्द से सम्बद्ध कर दिया।
Header
Sunday, 24 July 2016
एसडीएम ने किया सोफडा गांव के कोटेदार को निलम्बित
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment