तेहरान।ईरान ने हत्या और अन्य अपराधों के लिए एक ही दिन में 20 “आतंकवादी” सुन्नी क़ैदियों को फ़ांसी पर लटका दिया। सरकारी मीडिया के अनुसार “इनलोगों ने महिलाओं और बच्चों की हत्या की थी। इन्होंने कुछ कुर्दिश इलाक़ो में सुन्नी धार्मक नेताओं की भी हत्या की थी और देश के ख़िलाफ काम किया था।IRIB टेलीविज़न के अनुसार महाभियोजक जनरल मोहम्मदजावेद मुंतज़िर ने कहा कि ये फ़ासियां मंगलवार को दो गईं। ईरान के गुप्तचर मंत्रालय ने बुधवार को एकबयान जारी कर बताया ता कि 2009 और 2011 के बीच 24 सशस्त्र हमले हुए जिसमें बमबारी और डकैती भी शामिल है।
No comments:
Post a Comment