तेहरान।सोमवार को राष्ट्रपति रूहानी ने कहा, हज, मक्का और मदीना पर समस्त मुसलमानों का अधिकार है और यह इस्लामी जगत के हितों की पूर्ति का एक मंच है।रूहानी का कहना था कि हज में इरानी हाजियों का ना शामिल होने का दोष सऊदी अरब पर आएगा , उन्होंने ये भी कहां कि यह वही लोग हैं जो क्षेत्र को अस्थिर कररहे हैं और इस्राईल के हितों के लिए कार्य कर रहे हैं।उन्होंने उल्लेख किया कि जो लोग इलाक़े को अस्थिर करना चाहते हैं, वही ईरान में अशांति फैलाना चाहते हैं।
No comments:
Post a Comment