Header

Wednesday, 31 August 2016

अमरीका में दिख रही है इसाई आतंकवाद की झलक,नफ़रत फैलाने के लिए जमा हुए 204 मिलियन डॉलर

सोचिये अगर आप अमरीका जैसे देश में हैं जहां पर दुनिया भर की किताबें और अच्छी से अच्छी यूनिवर्सिटी हैं वहाँ पर अगर कोई पढ़ाई लिखाईछोड़ कर नफ़रत के कारोबार पर पैसा लगाए तो इसे क्या कहा जाएगा. दुनिया के हर देश में ऐसे लोगों की कमी नहीं होती लेकिन संयुक्त राज्यअमरीका में स्थित 74 समूह आज कल सिर्फ़ नफ़रत फैलाने के कारोबार में हैं. इनका सिर्फ़ ये मक़सद है कि ये किस तरह मुसलमानों को बुरा साबित करें. यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया के बर्कले सेंटर फ़ॉर रेस एंड जेंडर ने अपनी रेसेराच में पाया कि 74 ऐसे ग्रुप हैं जो अमरीका में इस तरह से काम कर रहे हैं. रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक़ इसमें जमा होने वाला धन 206 मिलियन डॉलर है. इस रिपोर्ट को तैयारकरने वाले कोरी सेलर ने कहा कि ये ग्रुप एक बड़ी वजह हैं जिसकी वजह से अमरीका में मस्जिदों पर हमले हो रहे हैं. उनका कहना था कि ये ग्रुप इस क़दर लोगों का दिमाग़ नफ़रत से भर देते हैं कि वो मुसलमानों से नफ़रत करने लगते हैं.

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site