बीजिंग: चीन में जहां एक तरफ़ नास्तिक साम्यवादी पार्टी धर्म के ख़िलाफ़ माहौल बनाने की कोशिश कर रही है वहीँ इस्लाम के मानने वाले हज यात्रा पे बड़ी तादाद में जा रहे हैं. इस्लामोफ़ोबिया करने की कोशिशें नाकाम सी महसूस हो रही हैं और लोग इस्लाम के क़रीब आ रहे हैं. अमन के मज़हब इस्लाम के मानने वाले 14500 चीनी हज यात्रा पर गए, इस पर चीनकी साम्यवादी पार्टी ने कहा कि वो हज को बहुतअच्छा मानते हैं और हर साल मुसलमान भाई सऊदी अरब से एक अच्छा पैग़ाम लेकर आते हैं.
No comments:
Post a Comment