हाल ही में इक शोध में पता लगा है की इक ऐसा परिवार भी है जो अपनी ही बेटी को रखता है कैदी की तरह,चीन में मानसिक तौर पर बीमार एक महिला को उसके परिवार वालों ने 4 साल पहले अपने ही घर के अंडरग्राउंड हिस्से में बंद कर दिया था. फैमिलीका कहना है कि उनके पास दूसरा कोई ऑप्शन नहीं थाक्योंकि महिला हिंसक हो गई थी. हालाँकि पुलिस ने अब महिला को वहां से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है.लड़की से पूछा गया तो उसने कहा मेरे परिवार वाले मुझे शुरू से पसंद नहीं करते और मुझे इस तरह रखते है।
नोट, इस वेबसाइट से जुड़कर समाज सेवा करने हेतु आप इसके एडिटर (मोहम्मद ज़ाहिद) से संपर्क कर सकते है।मोबाइल नंबर--9528183002
या फिर मेल भी कर सकते है---zahidrahul7290@gmail.com
नोट, इस वेबसाइट से जुड़कर समाज सेवा करने हेतु आप इसके एडिटर (मोहम्मद ज़ाहिद) से संपर्क कर सकते है।मोबाइल नंबर--9528183002
या फिर मेल भी कर सकते है---zahidrahul7290@gmail.com
No comments:
Post a Comment