हैवानीय ही हद पार करते हुए इक शक्श ने इक लड़की के साथ दुष्कर्म क्र दिया उसी की माँ के सामने दोनों चीखती रही पर उनकी फ़रियाद सुनने वाला कोई ना था।
देर रात घर में घुसे चोरों में मां के सामने ही बेटी का दुष्कर्म कर दिया। इस मामले में पंचायत भी बुलाई गई। पंचायत में आरोपी के सरेंडर करने के बाद थाने में मामला दर्ज कराया गया। बुधवार को पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी समेत उसके सहयोगी को हिरासत मेंले लिया है।जानिए पूरी घटना,चित्तौड़गढ़ में चोरों ने एक घर में चोरी ही नहीं की बल्कि अपनी बची खुची इंसानियत को भी ताख पर रख दिया। मामला चंदेरिया थाना स्थित पारोली गांव की भील बस्ती का है। समाज के डर से चलते पहले तो पीड़िता ने थाने मेंकेवल चोरी की ही रिपोर्ट दिया था, लेकिन जब भरी पंचायत में आरोपी सामने आ गया और पीड़िता ने उसकी पहचान कर दी तो थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया।चूंकि शुक्रवार की रात करीब 3 बजे करीब 10-12चोरों ने पीड़िता के घर को निशाना बनाया।5 चोर घर के भीतर घुस गए जबकि बाकी बाहर निगरानी में लग गए।घर के बरामदे में पीड़िता और उसकी मां सो रही थी।चोरों ने घर में घुसकर पीड़िता और उसकी मां के बाल पकड़ कर खींचना शुरु कर दिया। उन्होंने घर के सारे कीमती सामान, नकदी वगैरह हवाले करने को कहा।जबरन पीड़िता से आलमारी का ताला खुलवाया। पीड़िता ने मोबाइल पर किसी को सूचना देने की कोशिश की तो चोरों ने मोबाइल छीनकर तोड़ दिया और उसके साथ मारपीट की। सामान लेने के बाद मां को चोरों ने बांध दिया और पीड़िता को दो चोरों ने पकड़ लिया।पीड़िता की मां चीखती रही कि प्लीज मेरी बेटी को छोड़ दो, उसके साथ ऐसा मत करो, लेकिन वे नहीं माने। एक चोर ने उसके साथ दुष्कर्म किया।पीड़िता ने एक चोर को पहचान लिया है। उसके मुताबिक सूठमाल डेरों के रहने वाला राजू कालबेलिया ने ही उसके साथ दुष्कर्म किया था।पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर मेडिकल करानेके बाद मोहनलाल कालबेलिया के बेटे राजू और छोगालाल कालबेलिया के बेटे देवीलाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इन दोनों से पूछताछकर रही है।पहले पंचायत में पेश हुए थे आरोपी,भील समाज ने पंचायत बुलाकर पता किया कि सूठमालमें कोई राजू नामक युवक रहता है क्या।राजू के पिता ने उससे मारपीट न करने की शर्त परपंचायत में पेश किया जिसकी पहचान पीड़िता ने कर दी थी।इसके बाद पीड़िता ने थाने में जाकर आरोपियों केखिलाफ चोरी और दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया।
देर रात घर में घुसे चोरों में मां के सामने ही बेटी का दुष्कर्म कर दिया। इस मामले में पंचायत भी बुलाई गई। पंचायत में आरोपी के सरेंडर करने के बाद थाने में मामला दर्ज कराया गया। बुधवार को पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी समेत उसके सहयोगी को हिरासत मेंले लिया है।जानिए पूरी घटना,चित्तौड़गढ़ में चोरों ने एक घर में चोरी ही नहीं की बल्कि अपनी बची खुची इंसानियत को भी ताख पर रख दिया। मामला चंदेरिया थाना स्थित पारोली गांव की भील बस्ती का है। समाज के डर से चलते पहले तो पीड़िता ने थाने मेंकेवल चोरी की ही रिपोर्ट दिया था, लेकिन जब भरी पंचायत में आरोपी सामने आ गया और पीड़िता ने उसकी पहचान कर दी तो थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया।चूंकि शुक्रवार की रात करीब 3 बजे करीब 10-12चोरों ने पीड़िता के घर को निशाना बनाया।5 चोर घर के भीतर घुस गए जबकि बाकी बाहर निगरानी में लग गए।घर के बरामदे में पीड़िता और उसकी मां सो रही थी।चोरों ने घर में घुसकर पीड़िता और उसकी मां के बाल पकड़ कर खींचना शुरु कर दिया। उन्होंने घर के सारे कीमती सामान, नकदी वगैरह हवाले करने को कहा।जबरन पीड़िता से आलमारी का ताला खुलवाया। पीड़िता ने मोबाइल पर किसी को सूचना देने की कोशिश की तो चोरों ने मोबाइल छीनकर तोड़ दिया और उसके साथ मारपीट की। सामान लेने के बाद मां को चोरों ने बांध दिया और पीड़िता को दो चोरों ने पकड़ लिया।पीड़िता की मां चीखती रही कि प्लीज मेरी बेटी को छोड़ दो, उसके साथ ऐसा मत करो, लेकिन वे नहीं माने। एक चोर ने उसके साथ दुष्कर्म किया।पीड़िता ने एक चोर को पहचान लिया है। उसके मुताबिक सूठमाल डेरों के रहने वाला राजू कालबेलिया ने ही उसके साथ दुष्कर्म किया था।पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर मेडिकल करानेके बाद मोहनलाल कालबेलिया के बेटे राजू और छोगालाल कालबेलिया के बेटे देवीलाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इन दोनों से पूछताछकर रही है।पहले पंचायत में पेश हुए थे आरोपी,भील समाज ने पंचायत बुलाकर पता किया कि सूठमालमें कोई राजू नामक युवक रहता है क्या।राजू के पिता ने उससे मारपीट न करने की शर्त परपंचायत में पेश किया जिसकी पहचान पीड़िता ने कर दी थी।इसके बाद पीड़िता ने थाने में जाकर आरोपियों केखिलाफ चोरी और दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया।
No comments:
Post a Comment