Header

Wednesday, 17 August 2016

560 फिलिस्तीनी बच्चों को भी नही,,,,,,,,,,

फिलिस्तीनी मुसलमानों के हाल किसी से छुपे नहीं हैं, हाल ही में फिलीस्तीनी कैदियों के मामलों की समिति एक रिपोर्ट जारी कर इस बात की सूचना दी है। इस सूचना के मुताबिक सन 2016 कि शुरुआत से अब तक इज़राइली सैन्य बल करीब 560 फिलसिटीनी बच्चो को हिरासत में ले चुके हैं. जिसमे से 110 फिलिस्तीनी अभी भी इज़राइल की जेल में कैद है। समिति के प्रमुख ‘इस्सा करके’ के मुताबिक इज़राइल कीजेल में कैद 110 फिलिस्तीनी मुस्लमानो में लड़किया और छोटे बच्चे भी शामिल हैं. जबकि उनमे 60 फिलिस्तीनियों को इज़राइली अधिकारियो ने घर के अंदर कैद किया हैं। कैदियों के परिवारों के लिए गठित यरूशलेम कमेटी के प्रमुख अमजद अब-असब ने बताया कि इज़राइली जेल में कैद अधिकतर बच्चो के साथइज़राइली सैन्य बल बुरी तरह मारपीट कर रही हैं और उनका पर उत्पीड़न किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site