नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने बीजेपी की गुजरात सरकार पर दलितों पर हो रहे हमलो को लेकर हमला बोला और चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दलितों के खिलाफ हिंसा खत्म नहीं हुई तो अगले साल विधानसभा चुनाव में गुजरात सरकार को सबक सिखाया जाएगा। केजरीवाल ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि उना में स्वतंत्रता दिवस समारोह से जब दलित समुदाय के लोग लौट रहे थे तब उन पर हमला किया गया और पुलिस ने कुछ नहीं किया। यह बात निश्चित है कि गुजरात की बीजेपी सरकार की ओर से भेजे गए अपराधी यहां दलितों पर बार बार हमले कर रहे हैं। केजरीवाल ने गुजरात में सत्ताधारी बीजेपी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि गुजरात में दमन का माहौल है। ऐसा लगता है कि राज्य में विभिन्न समुदायों के लोग सरकार से परेशान हैं और प्रदर्शन के रूप में अपनी आवाज उठा रहे हैं। बीजेपी सरकार को समझना चाहिए कि यह तानाशाही नहीं, बल्कि लोकतंत्र है। जनता ऐसा सबक सिखाएगी कि बीजेपी कभी नहीं भूलेगी।
No comments:
Post a Comment