Header

Tuesday, 23 August 2016

इक बार फिर दिल्ली हुई शर्मसार,8 साल की बच्ची से किया दुष्कर्म

नई दिल्ली:दिल्ली में एक बार फिर एक मासूम को कुछ युवको द्वारा अपनी
हवस का शिकार बनाया गया है. पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में सात साल की एक बच्ची का अपहरण कर तीन युवकों ने कथिततौर पर उससे बलात्कार किया है. दिल्ली के उपायुक्त रिषी पाल ने इस बात की जानकारी दी.उन्होंने बताया, बच्ची अस्पताल में है और ठीक हो रही है. तीन आरोपियों का जिक्र एफआईआर में हैऔर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में भुरे (19) और आमिर (21) उसके पड़ोसी हैं. पाल ने कहा कि पीड़िता अपने माता-पिता के साथ मंडावली के यमुना खादर इलाके में रहती है.पुलिस ने कहा कि पीड़िता कल रात अपने घर के बाहरसो रही थी तभी आरोपियों ने कथित तौर पर उसे उठाया और रात करीब 11 बजे उससे बलात्कार किया. आरोपी बच्ची को उसके घर के पास फेंक कर भाग गए. वह अपने माता पिता और स्थानीय लोगों को बेहोश मिली जो उसकी तलाश कर रहे थे.

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site