Header

Tuesday, 23 August 2016

पत्नी ने मायके जाकर की दूसरी शादी,राशन कार्ड पर लिखा दूसरे पति का नाम।यहाँ पढ़े

बिलासपुर/कोरबा.  जिला मुख्यालय में एसडीएम गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने फरियादियों से आवेदन लिया। कलेक्टर पी दयानंद कटघोरा में जिला स्तरीय जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इस वजह से यहां आने वाले ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोगों की फरियाद एसडीएम ने सुनी। ज्यादातर लोग राशन कार्ड को लेकर यहां आए थे। इसमें कुछ लोगों का नाम परिवार के अन्य राशन कार्ड में शामिल होने और भूरा कार्ड होने के कारण सस्ता राशन नहीं मिलने की शिकायत की।- वहीं एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके नाम पर राशन कार्ड जारी हुआ था। पति से विवाद होने के बाद वह अपने बच्चे के साथ काम के सिलसिले में रायगढ़ चली गई थी।- इस दौरान उसके पति दूसरा ब्याह कर लिया और राशन कार्ड में नाम परिवर्तन कर मुखिया के तौर पर अपना नाम दर्ज कर लिया।- अब वह काम समाप्त होने पर वापस कोरबा आ गई है। ऐसे में उसे अपने नाम के राशन कार्ड की आवश्यकता है। इसी तरह अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों ने भी मुआवजा को लेकर गुहार लगाई।

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site