Header

Wednesday, 10 August 2016

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के समर्थन में उतरी शिवसेना

मुंबई.शिवसेना भी एमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के समर्थन में उतर गई है. आपको बता दें कि ओवैसी ने सवाल उठाया था कि राजीव गांधी और बेअंत सिंह के हत्यारों और दूसरे आतंकियों को फांसी पर क्यों नहीं लटकाया जाता ?अब शिव सेना के मुखपत्र सामना में लिखा गया गया है कि किसी भी जाति या धर्म से ताल्लुक रखने वाले आतंकियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए. पार्टी ने राजीव गांधी और बेअंत सिंह के हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग का समर्थन किया.हालांकि, मुंबई ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन की फांसी पर राजनीतिक बयानबाजी के लिए शिवसेना ने ओवैसी की आलोचना की. साथ ही, शिवसेना ने दाऊद इब्राहिम और टाइगर मेमन को भी फांसी देने की मांग की. सामना में लिखा गया है, ‘दाऊद और टाइगर मेमन जैसे लोग जब यमलोक जाएंगे, तभी उन आत्माओं को पूर्ण शांति की प्राप्ति होगी और उन्हें मोक्ष मिलेगा.’जब ओवैसी ने न्यूज़ चैनल के ऑफिस में पत्रकार को लगायी डांटगौरतलब है कि गुरुवार सुबह नागपुर जेल में याकूब मेमन को फांसी दी गई थी. फांसी पर शिवसेना ने कहा कि याकूबकी जगह पर यदि कोई हिंदू, ईसाई या पादरी होता तो उसे भी फांसी पर लटकायाजाना चाहिए था.

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site