Header

Friday, 12 August 2016

बिकनी और हिजाब के बीच हुआ मुक़ाबला, तस्वीरे हुई वायरल

नई दिल्ली।  रियो ओलंपिक में वॉलीबॉल मैच के दौरानमिस्र की महिला एथलीट ‘दुआ एलघोबषय’ तथा जर्मन की खिलाड़ी ‘किरा वलकेनहोर्स’ की यह तस्वीर इस वक़्त सोशल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया की चर्चा में हैं. यही नहीं इस तस्वीर को कुछ अखबारों ने अपने फ्रंट पेज पर भी शामिल किया हैं। इन तस्वीरो में मिस्र की महिला एथलीट ‘दुआ एलघोबषय जहा हिजाब पहन कर मैदान में उतरी वही जर्मन की वलकेनहोर्स बिकनी में पारंपरिक बीच वॉलीबॉल की तर्ज़ पर मैच खेलती नज़र आयी। रियो ओलंपिक में खेले गए इस मैच के बाद विश्व की सभी मीडिया ने इन दोनों महिला खिलाड़ियों की तुलना की तो किसी ने इसकी आलोचना की तो किसी ने सराहना।मैच के बाद मिस्र की महिला एथलीट दुआ एलघोबषय ने मीडिया से कहा कि, “मैं पिछले 10 सालो से हिजाब बांध रही हूँ, हिजाब बांधना मेरी पसंदीदा चीज़ों में से एक हैं, जैसे कि मेरे लिए बीच वॉलीबॉल हैं.”यह सांस्कृतिक संघर्ष रविवार रात मिस्र और जर्मन के बीच खेले गए वॉलीबॉल मैच में देखने को मिला. इसकी प्रशंसा करते हुए ट्विटर के ज़रिये लोगो ने कहा कि ओलंपिक दुनिया भर के मतभेत को दरकिनार करतेहुए सभी साथ संस्कृतियों को मिलता हैं.

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site