महराजगंज।बारिश न होने से परेशान रूद्रापुर ग्राम सभा के मुसलमानो ने आज मदरसे पर दो रकात नमाज पढ़ खुदा से बारिश होने की दुआ मांगी। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में महिला,पुरुष व बच्चे नमाज पढ़े।पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश न होने से जहाँ एक तरफ लोग भीषण गर्मी से परेशान है वही किसान अपनी खेती को देख चिन्तित है। आज सुबह 9.30 बजे सिसवा विकास खण्ड के ग्राम रुद्रापुर के मुसलमानोने मदरसा खलीलिया मिस्वाउल ओलुम पर इकट्ठा हुए जिसे हाजी मौलाना इब्राहिम ने दो रकात नमाज पढ़ाई। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में महिलाये,पुरुष व बच्चे नमाज पढ़ खुदा से बारिश होने की दुआ मांगी।हाजी मौलाना इब्राहिम ने कहा की बारिश न होने से परेशान हम सभी खुदा से बारिश करने की दुआ मांगी और बारिश न होने की दशा में तीन दिनों तक पुरे गांव केमुसलमान अपने अपने घरो में इबादत करेंगे, रोजा रख्खेंगे व नमाज पढ़ कर बारिश के लिए दुआ माँगेंगे।नमाज में हाजी रियासत,मो0 इदरीश, मो0 शमीम,निजामुद्दीन,रजीम,मुख़्तार अहमद,सुलेमान, हाजी सरीकुन निशा, हाजी कुसमुन निशा सहित सैकड़ो मुस्लिम शामिल रहे। Prayer (namaz) for rain.
No comments:
Post a Comment