Header

Thursday, 18 August 2016

हिजाब बांधने वाली मिस्र की सारा अहमद ने मैडल जीत कर रचा इतिहास

रियो ओलंपिक में अरब देशो से भाग लेने वाली महिलाओमें से मिस्र की सारा अहमद ने पहला कांस्य पदक जीत कर इतिहास के पन्नो में अपना नाम दर्ज करा लिया हैं. हिजाब बांधकर वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली वह पहली ऐसी महिला हैं जिन्होंने यह मुक़ाम हासिल किया हैं.इस मुक़ाम पर पहुँचने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए सारा अहमद ने कहा कि वह मिस्र के महिला एथलीटों के लिए मार्गदर्शक बनना चाहती हैं.विश्व भर में महिलाओं के हिजाब बांधने पर उठते सवालो का जवाब देते हुए ओलंपिक में मुस्लिम महिलाओं ने हिजाब बांधकर प्रदर्शन कर दुनिया को यह बता दिया कि हिजाब उनकी ज़िन्दगी में क्या अहमियत रखता हैं.सारा अहमद ने 69 किलोग्राम वर्ग में 255 किग्रा वज़न उठाकर कांस्य पदक जीता. मुकाबले में चीन की एथलीट ने गोल्ड और कजाखस्तान की ज़फरकल ने रजत पदकजीता हैं.

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site