Header

Thursday, 18 August 2016

अब भाजपा बना रही मदरसो के बच्चों को निशाना।

जौनपुर/केराकत।स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जब पूरा देश देशभक्ति में डूबा था। उसी दिन केराकत केएक मदरसा के बच्चों पर आरोप है कि मदरसा के करीब सौछात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी के दौरान भारत पर टिप्पणी करते हुए नारे लगाए।छात्र पाकिस्तान जिदाबाद के भी नारे लगाते जा रहे थे। आरोप है कि छात्रों के साथ मदरसा के अध्यापक भी थे। भाजपा छुट भैया नेता विनोद सिंह ने अपने अन्य कार्यकर्ताओं को इसकी सूचना दी। सभी लोगों ने एसडीएम सहदेव मिश्रा से लिखित शिकायत की। कार्यकर्ताओं ने देशद्रोह का मुकदमा लिखकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस बारेमें एसडीएम ने कहा कि मामला राष्ट्र के सम्मान से जुड़ा है। जांच के लिए स्कूल को नोटिस भेजी जा रही है। हालांकि शिकायतकर्ता से पूछा तो उन्होंने बताया कि मैंने नहीं देखा, लेकिन दूसरे से सुना था। इस आधार पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। मदरसा के मैनेजर ने बताया कि मदरसा में बच्चों को हर नारे पर जिदाबाद बोलना सिखाया गया था। बच्चे हैं जो सिखाया गया वही बोलने लगे। किसी ने दूसरे मुल्क कानाम लिया तो बच्चे उस पर भी जिदाबाद बोलने लगे।अब बात यह उठती है कि जब नारे लगाते किसी भाजपाई नेनही सुना तो मदरसो के बच्चों पर यह इल्जाम क्यो लगाया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site