Header

Wednesday, 31 August 2016

पागल नहीं हैं देश के मुस्लिम, वे सब जानते हैं कौन दे रहा साथ और कौन उठा रहा फायदा आजम खान

उत्तर प्रदेश:विधानसभा के दौरान सपा नेता आजम खान ने कहा है कि सपा ने 2012 में हुए विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र में मुसलमानोंको उनकी आबादी के अनुपात में 18 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा कभी नहीं किया था। आजम के मुताबिक़ देश का संविधान जब तक नहीं बदला जाता तब तक 18 प्रतिशत तो डडौर की बात, मुसलामानों को 0.18 प्रतिशत आरक्षण भी नहींदिया जा सकता। सपा सरकार ने मुसलमानों को 18प्रतिशत आरक्षण देने के वादे पर बेवकूफ बनाया है लेकिन देश के मुसलमान अब जागरूक हो गये है और उन्हें भावनात्मक मुद्दों पर बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता। मुसलमान बच्चे अब कंचे नहीं कंप्यूटर पर खेलने लगे हैं। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को अब मालूम है कि किस तरह बसपा ने तीन बार भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई और मायावती ने गुजरात में मोदी के पक्ष प्रचार किया। आजम खान ने कहा “बसपा राज में तमाम जिले बने, मूर्तियां लगी, पार्क बनवाये गये मगर उनमें से एक भी किसी मुस्लिम महापुरूष के नाम पर नहीं है।

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site