Header

Wednesday, 31 August 2016

जनता के पैसे और उनके विश्वास के साथ खेल रही बीजेपी सरकार।

नई दिल्ली: 14 साल और 78 करोड़ रुपये किराया। जी हाँ क्या आप जानते है कि मोदी सरकार का एक दफ़्तर 5 स्टार होटल से चल रहा है। मध्य प्रदेश के नीचम जिले के रहने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट चंद्रशेखर गौड़ ने आरटीआई के जरिए मिली इस इनफार्मेशन को शेयर करके एक नया खुलासा किया है। इस आरटीआई में चंद्रशेखर ने सीबीईसी से यह जानकारी मांगी की क्या आपका कोई दफ़्तर होटलों में चलता है? जिसके जवाब में उनको पता चला कि केंद्र सरकार के एक डिपार्टमेंट कस्टम ऐंड सेट्रल एक्साइज का ऑफिस दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित 5 स्टार होटल में चल रहा है। इस होटल का नाम होटल सम्राट है। इस ऑफिस को चलाने के लिए होटल का 14,0721 वर्ग फुट का एरिया किराए पर लिया गया है और पिछले 14 सालों से इसका 78 करोड़ रुपये किराया जा चुका है।

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site