Header

Thursday, 18 August 2016

उत्तर प्रदेश के मुसलमानों का हक़ अकेले खाते है आज़म खान- अफ़ज़ल खान अफरीदी

नई दिल्ली।  अफ़ज़ल खान अफरीदी ने यूपी मंत्री आज़म खान पे इलज़ाम लगाया है के वो यूपी के मुसलमानो का हक़ अकेले खा रहे है और मुसलमानों को उनका हक़ नहीं दे रहे है। मंत्री आजम के बयान बिरयानी खाने आते है ओवैसी उत्तर प्रदेश पर पलटवार करते हुये अफ़ज़ल खान अफरीदी ने कहा बिरयानी खाने नहीं गरीबो का हक़ दिलाने आ रहे है ओवैसी यूपी में और अगर आज़म खान मुसलमानो का हक दिला देते तो हैदराबाद से संसद असदुद्दीन ओवैसी लखनऊ बिरयानी खाने नही आते। लेकिन आज़म खान पुरे मुसलमानों का हक अकेले खाते है। अब ऐसा नही चलने वाला सिर्फ बिरयानी मे नही बल्की सभी मे बराबर का हक चाहिए है मुसलमानो को। आज़म खान साहब साढ़े चार साल मे आपकी सपा सरकार ने मुसलमानो से एक भी वादा पुरा नही किया। कहाँ गया 18% आरक्षण का वादा, क्या इंसाफ मिला मुज़फ्फरनगर के लोगों क़ो.? इस बार यूपी का मुसलमान आपकी बातों में नहीं आयेगा।

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site