Header

Thursday, 18 August 2016

मुस्लिमो को देशद्रोही कहने वालो के मुह पर तमाचा,छात्राओ ने मदरसे में फेहराया तिरंगा,गाया राष्ट्रगान।


किच्छा (ऊधम सिंह नगर) ।किच्छा में स्थित मदरसा जामिया आयशा एजूकेशनल सोसायटी में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मदरसे की आलिमा रूबीना फातिमा ने ध्वजारोहण किया तथा मदरसे की सभी छात्राओं सहित मदरसे की अध्यापिकायों ने राष्ट्रगान गाया।लड़कियों के लियें चल रहे एकमात्र मदरसा जामिया आयशा एजूकेशनल सोसायटी परिसर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मदरसे की आलिमा रूबीना फातिमा ने तिरंगा फहराया तथा सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया तथा आलिमाओं ने स्वतंत्रता दिवस के संबध में छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी।इस मौके पर मदरसे प्रबंधक फिरोज अख्तर ने कहा कि देश की आजादी में मुसलमानो के योगदान को भुलाया नही जा सकता हैं तथा बिना मुसलमानो का जिक्र किये आजादी का इतिहास लिखना नामुमकिन है। उन्होने कहा कि इस देश की आजादी के लियें जितनी कुर्बानी दूसरीकौमो की है उतनी ही कुर्बानी मुसलमानो ने भी दी है। श्री अख्तर ने कहा कि मुसलमान जितनी मोहब्बत अपने धर्म से करता है उतनी ही मोहब्बत अपने वतन से करता है। स्वतंत्रता दिवस की इस पावन बेला पर एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें राज्य एवं राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय स्तर की सामान्य ज्ञान के संबध में बच्चियों प्रश्न पूछे गये। इस मौके पर रूबीना फातिमा के अलावा जरीना,सनोवर जहां,असरीन खान,शाहजहां फातिमा,शबनम फातिमा,जरीना अख्तर आदि ने बच्चियों को सामान्य ज्ञान सबंधित जानकारी दी।

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site