Header

Tuesday, 2 August 2016

अमरोहा:नोगावां विधानसभा सचिव की कमान काबिल हाथो में।

नई बस्ती नोगावां सादात में विधानसभा सचिव की कमान इस बार नव युवा प्रतियाशि मोहम्मद शादाब को सौपी गयी है।सपा ने युवा प्रतियासियो की इक लंबी लिस्ट तैयार की थी जिसमे सबसे काबिल समाज सेवी शादाब को इस पद के लिए चुना गया।अब देखना ये होगा के युवा समुदाय क्या अपने इस पद की गरिमा बरक़रार रखने के लिए इसपर खरे उतारते है के नहीं।नई सोच और नए दौर के युवा प्रतियाशि शादाब को सब तरफ से शुबकामनाएं आ रही है वो इस पद को पाकर काफी सहेज़ महसूस कर रहे है।लगता है इस बार फिर से सपा ने उत्तर परदेश में अपने पाव जमा लिए है

लेखक-----मोहम्मद ज़ाहिद

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site