Header

Tuesday, 2 August 2016

अमरोहा:नोगावां सादात को बनाया गया तहसील,पारित हुआ बिल:

6 सालो के लंबे अंतराल के बाद नई बस्ती नोगावां सादात को सपा सरकार ने तहसील घोसित कर दिया है,इस पर काफी बार विवाद भी हुआ अमरोहा के वरिस्ट वकीलो ने कई बार इसका विरोध किया धरना प्रदर्शन किया,उसके बावजूद नै बस्ती नोगावां सादात को तहसील बनाकर साडी अटकलों पर विराम लगा दिया गया।जब हमने नोगावां के लोगो से पूछा के तहसील बन्ने के बाद आपके क्या विचार है तो उनकी ख़ुशी देखने लायक बनती थी और सब इक जुट होकर बुलंद आवाज़ में अपनी पार्टी के नारे लगाने लगे,सपा ज़िंदाबाद से गूंज गया पूरा नोगावां सादात,अब इसे 2017 में आने वाले एलेक्शन का दाव कहिये या फिर सपा की लोगो के प्रति प्यार और स्नेह पर इतना पक्का है के सपा को इस सीट से निराश नहीं होना पड़ेगा।

लेखक-----मोहम्मद ज़ाहिद

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site