Header

Friday, 12 August 2016

नमाज़ भी तो योग है फिर ‘ओम’ पर विवाद क्यों ?- सलमा अंसारी

भारत के उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी ने रविवार को अलीगढ़ आगमन पर एकसंवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश भर में योग को लेकर हंगामा मचा हुआ है लेकिन मैं नहीं समझ पा रहा हूँ कि क्यों इसका विरोध किया जा रहा है। एक शब्द ” ओम ” इस पर विवाद खड़ा हुआ है जबकि इसके उपयोग में कोई हर्ज नहीं है।उन्होंने कहा कि नमाज़ भी एक योग ही है। योग में लोग अपने अपने हिसाब से ऊपर वाले को याद करते हैं। योग से किसी को कोई विरोध नहीं होनी चाहिए। क्योंकि इससे मानव शरीर को फायदा होता है। सलमा अंसारी ने कहा कि वह खुद भी योग करती हैं। उनके अनुसार ओम के बोलने से ऑक्सीजन मिलती है, फेफड़ो खुलते हैं।

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site