लखनऊ। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता मोहसिना किदवई ने रविवार को आरएसएस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आरएसएस की सोच बिल्कुल मुस्लिम लीग की तरह है, जो देश को बांटना चाहता है। मुस्लिम लीग ने देश को बांटा था, अब आरएसएस देश के अलग-अलग समुदाय को बांटने में लगा है। मोहसिना लखनऊ स्थित गांधी ऑडिटोरियम में आयोजित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जयंती समापन समारोह के कार्यक्रम में आई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस पार्टी देश को आजाद कराने के लिए अंग्रेजों से लोहा ले रही थी, तब आरएसएस के लोग माफी मांग कर घर में बैठ गए थे। अब वही लोग महात्मागांधी, पटेल और अंबेडकर पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। ऐसा इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि उनके पास कोई नेता नहीं है जिस पर वो बात कर सकें। उन्होंने कहा कि नेहरु और अंबेडकर के विचारों के मतभेद की बात भी गलत है, क्योंकि नेहरु ने ही अंबेडकर को संविधानसभा का चेयरमैन बनाया था।
No comments:
Post a Comment