नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजस्थान में राष्ट्रगान 'जन गण मन' के अपमान का मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान के निजी स्कूल में राष्ट्रगान को इस्लाम विरोधी बताया गयाहै साथ ही उसके गायन पर भी रोक लगाई गई है।टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक बाड़मेर जिले के मोलाना वलि मोहम्मद स्कूल में बच्चों को जबरन कुरान पढ़ने के लिए भी मजबूर किया गया है। कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने जांच के लिए एक टीम को स्कूल भेजा और स्वतंत्रता दिवस की तैयारी कर रहे बच्चों से पूछताछ की।हालांकि स्कूल प्रशासन ने इन आरोपों को गलत बताया है। हेडमास्टर मोहम्मद सिराज का कहना है कि जांच टीम को पिछले स्वतंत्रता समारोह की तस्वीरें भी जांच टीम को सौंपी गई हैं।
No comments:
Post a Comment