Header

Thursday, 18 August 2016

ओवेशी के साथ हो रहा भेदभाव,नहीं मिल रही रैली की परमिशन।

फैजाबाद।हैदराबाद के सांसद असद्दुदीन ओवैसी की बुधवार को रुदौली में होने वाली रैली पर रोक लगा दी गई है। प्रशासन ने रैली की अनुमति देने से इन्कार कर दिया है। सियासी हलकों में रैली को अनुमति न मिलने पर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।17 अगस्त को स्टेट बैंक के निकट स्थित मैदान में जनसभा होनी थी, जिसकी तैयारी भी चल रही थी।अचानक प्रशासन ने अनुमति न देकर तैयारियों पर ब्रेक लगा दिया। कोतवाल गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि रैली स्थल की अनुमति नहीं थी। फोर्स की भी कमी है। उपजिलाधिकारी अरविंद कुमार तिवारी ने सावन मेले का हवाला देते हुए कहा कि मेले में फोर्स तैनात है। 17 को ही फोर्स अयोध्या के लिए रवाना हो जाएगी। सुरक्षा कारणों से ही अनुमति नहीं दी गई है। ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जिलाध्यक्ष इंजीनियर इरफान ने बताया कि सपा सरकारके दबाव में प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है। पूरे मामले की शिकायत चुनाव आयोग में की जाएगी।फोटो- लखनऊ एयरपोर्ट पर असदुद्दीन ओवैसी, आज सुल्तानपुर में उनकी जनसभा है।

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site