Header

Saturday, 6 August 2016

अल्लाह कहने पर मुस्लिम दंपती को प्लेन से उतारा

नई दिल्ली।  पाकिस्तानी मूल के एक अमेरिकी दंपती को विमान से उतारने का मामला सामने आया है। इस मुस्लिम दंपती ने दावा किया कि उन्हें विमान से महज इसलिए उतार दिया गया क्योंकि उनके अल्लाह कहने, पसीने निकलने और फोन पर एसएमएस करने से विमानमें सवार क्रू की एक सदस्य असहज महसूस कर रही थी। यह घटना 26 जुलाई की है और यह कपल अपनी शादी की दसवीं सालगिरह मनाकर अमेरिका लौट रहा था।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नाजिया और फैसल अली ने डेल्टा एयरलाइंस पर आरोप लगाया कि पैरिस से ओहायो के सिनसिनाटी जाने के दौरान इस्लामोफोबिया के कारण उन्हें विमान से उतार दिया गया। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि डेल्टा एयरलाइंस के विमान में पैरिस से सिनसिनाटी जाने के लिए मुस्लिम दंपती अपनी सीट पर बैठ चुका था। सीट पर बैठने के बाद महिला ने अपने जूते उतार दिए और इसी दौरान उसने अपने अभिभावकों को एसएमएस भेजा। वह मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रही थी और उसने हेडफोन लगा रखा था।द सिनसिनाटी इन्क्वायरर की खबर के अनुसार, विमान के एक क्रू सदस्य ने पायलट से शिकायत की थी कि वह मुस्लिम दंपती से असहज महसूस कर रही है। उसने पायलट से कहा कि महिला सिर पर स्कार्फ बांधे हुए है और फोन का इस्तेमाल कर रही है और व्यक्ति को पसीना आ रहा है। विमान एयरहोस्टेस ने यह भी दावा किया कि फैसल ने अपना फोन छिपाने का प्रयास किया और उसने दंपती को अल्लाह शब्द का इस्तेमाल करते सुना।

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site