Header

Saturday, 6 August 2016

ऐसा राम मंदिर नहीं चाहिए जो खून के दाग से बना हो: महंत ज्ञानदास

लखनऊ।  हनुमानगढ़ी के महंत ज्ञानदास जी महाराज ने कहा कि प्रभु राम जब चाहेंगे, अयोध्या में उनका मंदिर बन जाएगा। हमें खून के दाग से बना राम मंदिर नहीं चाहिए।उन्होंने खुलासा किया कि बाबरी मस्जिद के मुद्दई हाशिम अंसारी और हम आपसी बातचीत से अयोध्या विवाद के हल के लिए तैयार हो गए लेकिन दुकान बंद हो जाने के डर से विश्व हिंदू परिषद ने इसे  परवान नहीं चढ़ने दिया।अयोध्या में भजन संध्या स्थल के शिलान्यास समारोहमें लखनऊ के कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री निवास आए महंत ज्ञान दास ने विहिप पर जमकर निशाना साधा। अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि राम मंदिर के नाम पर कुछ लोग देश भर में दुकान चला रहे हैं, राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं। साधु समाज इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।हमें ऐसा राम मंदिर नहीं चाहिए जो खून के दाग से बने, हम दूध से बनने वाला मंदिर चाहिए। कुछ लोग कहते हैं अयोध्या में राम मंदिर नहीं बन पाएगा।

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site