Header

Sunday, 14 August 2016

सत्ता की ताज़ी आते ही फिर शुरू हुऐ बीजेपी के झूठे वाद

मुरादाबाद।मुरादाबाद की मेयर श्रीमति वीना अग्रबाल जो की हमारे बीच नही रही और देखने वाली वात यह है कि पब्लिक का कहना है कि स्व० श्रीमति वीना अग्रवाल तो सिफ्र नाम की ही मेयर थी चुनाव के दोरान आई थी उसके पश्चात उनसे मिलने के लिए जाते थे नही मिलती थी। आज मुरादाबाद मे उप चुनाव की घोषणा क्या हुई वही पर नेताओ के झूठे बादे शुरू हो जाते है जनता चहती है शहर मे सफाई मगर मेयर साहेब सुनते ही नही देखते है बी जे पी का गढ जहा चार घटे की बरसात से इतना पानी भर गया की पब्लिक को आने जाने की परेशानी हुई.मुरादाबाद- का लाईन पार का क्षेत्र जोकि बी जे पी का क्षेत्र माना जाता है आज वहा मेयर साब की पोल खुल गई इस कदर सडको पर पानी चल रहा था की क्षेत्र के लोगो को परेशानियो का सामना करना पड रहा था छैञ मे फसे रहगिर जोकि वारिस की बजह से फस गया था उसका कहना था इस गन्दे पानी से बहुत सी विमारीया पेदा होती है जो लोगो को विमार कर देती है बात करते गोविन्द नगर की क्षेत्र के लोगो का केहना है की गोविन्द नगर मे एक नाला है जो विल्कुल चोक है जिसकी बजह से वरसात का पानी सडको पर आ जाता है जिससे सडको पर नाले की सारी किचड बाहर आ जाती है औरवच्चो का स्कूल जाना दूभर हो जाता है मेयर स्वा श्री मति वीना अग्रबाल जी के काय्रकाल को चार साल से अघिक होने को जा रहे है उन्होने कहा था कि गोविन्द नगर मे जो आये दिन जो हादसे होते रहते है इसके लिए भी एक पुल भी वनवाया जायेगा जिससे ये जो हादसे होते रहते है खत्म हो जायेगे सडको पर जो जल भराव की समस्या है वो खत्म हो जायेगी मगर वो सारे काम नही करे मगर अवसोस की वात है 50 दिन पहले उनकी म्रत्यु हो गई अव जिले के लोगो का कहना है कि अब जो मेयर वने वो विकास कराये और मुरादाबाद शहर को सुन्दर बनाए ।

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site