Header

Sunday, 14 August 2016

यूपी में इलेक्शन से पहले ही AIMIM में गुटबाजी शुरू

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारने वाली है। लेकिन इलेक्शन से पहले ही पार्टी में गुटबाजी व पदके लिए मारामारी शुरू हो गयी है।कानपुर में करीब तीन साल पहले जिला कमेटी का गठन किया गया था। लेकिन हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली ने पूरी जिला टीम का निष्काशित कर मोहम्मद अतीक को जिला अध्यक्ष बनाया है।पुरानी टीम के जिला महासचिव मोहम्मद सुफियान ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सभी पुराने लोगों को हटाकर नये चेहरे लाने वाले इस अजीब फैसलेसे पार्टी के पुराने लोगों में दुख की लहर है। सुफियान ने अंदेशा जताया कि प्रदेश अध्यक्ष के इस फैसले से पार्टी को नुकसान होगा।प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली ने UPUKLive को बताया कि कानपुर की पुरानी टीम तीन साल से पूरी तरह निष्क्रिय थी। काम न करने के कारण हीजिला कमेटी को भंग किया गया है। जो पार्टी के लिए काम न करके, केवल पद कीचाह रखता है, ऐसे लोगों की हमें जरूरत नहीं है।

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site