लंदन । इंग्लैंड के न्यर्जबरो शहर में एक ऐसा कुंआ है जो किसी भी चीज को पत्थर में बदल देता है। इस कुंए को स्थानीय लोग दैत्य कुंआ मानते हैं।
इलाके में रहने वाले लोग इस कुंए में जाने से खौफ खाते हैं। उनका मानना है कि अगर वे इसमें गए तो वे भी बाकियों की तरह पत्थर में बदल जाएंगे।
कुंए को देखने के लिए दूर—दूर से पर्यटक आते हैं और कई बार वे अपने साथ लाए गए कुछ सामान को इसमें छोड़ देते हैं ताकि लौटने के बाद उसे पत्थर में तब्दील होते हुए देख सकें
No comments:
Post a Comment