मंगलुरु। यहां के श्रीनिवास ग्रुप के कॉलेजों में महिला छात्रों को सर्कुलर भेजा गया कि वे कक्षाओं में बुर्का पहन कर नहीं आ सकती हैं।कॉलेज की मुस्लिम छात्रों ने इस बात का विरोध करते हुए प्रदर्शन शुरु कर दिया।उनका कहना है कि संविधान में मौलिक अधिकारों में से एक धर्म के अधिकार से उन्हें वंचित करने की कोशिश है।डेली मेल के अनुसार, छात्राओं ने कक्षाओं का बहिष्कार किया और कॉलेज के मुख्य गेट पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। कोस्टल डाइजेस्ट के अनुसार, मुस्लिम संगठन, कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया ने यह विरोध प्रदर्शन शुरू किया है जिसमें मुस्लिम छात्राओं के माता-पिता भी शामिल हुए।इन्होंने मैनेजमेंट द्वारा शुक्रवार को लंचब्रेक की अवधि न बढ़ाए जाने पर भी असंतोष जाहिर किया। यह मांग मुस्लिम छात्रों ने रखीथी ताकि वे जुमा की नमाज लिए जा सकें। साथ ही मुस्लिम छात्रों ने आरोप लगाया कि उन्हें दाढ़ी बढ़ाने की अनुमति नहीं है।
No comments:
Post a Comment