Header

Saturday, 6 August 2016

क्या सिंदूर लगाने की वजह से अल्लाह मुझे दोजख में भेज देंगे?- सना शेख

टीवी सीरियल 'कृष्णदासी' में आराध्या नाम का किरदार निभा रहीं ऐक्ट्रेस सना शेख को पिछले दिनों मुस्लिम कट्टरपंथियों की नाराजगी का शिकार होना पड़ा। हालांकि, सना ने फेसबुक के जरिए उन्हें करारा जवाब भी दे डाला है। दरअसल, धर्म और रीति-रिवाज के नाम पर हंगामा मचानेवाले कुछ मुस्लिम कट्टरपंथियों को सना का सीरियल में अपने किरदार के लिए सिंदूर लगाना रास नहीं आया।  शो में सना एक मराठी लड़की के किरदार में हैं,जो शादीशुदा हैं और किरदार में ढलने के लिए उन्हेंयह सब करना पड़ता है। सना ने इस मामले पर जवाब देनेके लिए सोशल साइट को जरिया बनाया और फेसबुक पर उन्हें जमकर सुनाया है। उन्होंने लिखा है कि सिंदूर लगाने से उनके मुसलमान होने पर कोई फर्क नहीं पड़ता।  उनका कहना है कि उनकी मां और नानी दोनों मंगलसूत्र पहनती हैं और यह सुहाग का प्रतीक है। उनका कहना है कि क्या इससे वह कम मुसलमान हो जाती हैं?

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site