Header

Sunday, 7 August 2016

हिजाब पहना तो मुस्लिम लड़की को नौकरी से निकाला

अमेरिका में कथित भेदभाव के एक मामले में एक युवा मुस्लिम महिला को डेंटल क्लिनिक से केवल इसलिए नौकरी से निकाल दिया गया कि वह हिजाब पहनकर आती थी। उसका नियोक्ता कार्यालय में 'तटस्थ माहौल' बनाए रखना चाहता था।वर्जीनिया के फेयरफेक्स काउंटी में फेयर ओक्स डेंटल केयर में डेंटल सहायक के तौर पर नौकरी में रखी गई नजफ खान ने बताया कि उसे नई नौकरी से हटा दिया गया क्योंकि वह कार्यालय में मुस्लिम हिजाब पहनती थी। नजफ ने एनबीसी वॉशिंगटन को बताया, 'मैं वाकई दुखी थी। जिस दिन यह हुआ मैं टूट गई।'उसने इंटरव्यू के दिन या शुरुआती कुछ दिनों में हिजाब नहीं पहना था। तीसरे दिन उसने हिजाब पहनने की सोची क्योंकि नजफ ने महसूस किया कि उसकी नौकरी बनी रहेगी और इसे पहनना उसकी आध्यात्मिकमा से जुड़ा है। उस दिन कार्यालय में डा चक जो ने उससे हिजाब हटाने को कहा। जो ने उससे कहा कि वह कार्यालय में एक तटस्थ माहौल बनाकर रखना चाहते हैं।नियोक्ता ने उससे कहा कि वह हिजाब हटा दे क्योंकि इस्लामी हिजाब से मरीजों को परेशानी होगी और वह अपने कार्यालय से धर्म को अलग रखना चाहते थे। खान ने बताया कि जो ने उसे अल्टिमेटम दे दिया कि यदि उसने हिजाब पहनकर काम किया तो उसकी नौकरी चली जाएगी।खान ने बताया, 'जब मैंने कहा कि मैं अपने धर्म से समझौता नहीं करूंगी तो उन्होंने मुझे बाहर का रास्ता दिखा गया और मैं चली आई।' जो ने कहा कि धर्म के सार्वजनिक प्रदर्शन की उसके कारोबार में अनुमति नहीं है क्योंकि वह इसे तटस्थ रखना चाहता है। यदि उसके कर्मचारी टोपी पहनना चाहते हैं तो स्वच्छता कारणों से यह सर्जिकल टोपी होनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site