नई दिल्ली। कभी भी छिपाया नहीं जा सकता, कभी भी मिटाया नहीं जा सकता, अल्लाह ने अपने महबूब हज़रत मुहम्मद मुस्तफा सअव के ज़रिये तमाम कायनात की कामयाबी के लिए दीन-ए-इस्लाम को कायम किया और अपना कलाम क़ुरआन भेजा ताकि इन्सान हिदायत पा सकें और उससे क़यामत तक फायदा उठा सकें। इस्लाम मज़हब हक़ है, लोगों के गुमान और इलज़ाम कि इस्लाम तलवार या ताक़त से फैला है उनकी ही तरह झूठ और सरासर झूठ है। भारत में सबसे ज़्यादा ऊँची ज़ात के लोगों ने इस्लाम क़ुबूल किया अगर ताकत से फैला होता तो कमज़ोर, ग़रीब और पिछड़े समाज के लोगों की संख्या अधिक होना चाहिए थी।
No comments:
Post a Comment