नई दिल्ली।उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खान ने एक बार फिर से विरोधी दल और बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ मुसलमान होने के नाम पर हमें मारा नहीं जा सकता है।उन्होंने कहा, ‘मैंने बेटियों से कहा कि तुम्हें एकनया हिंदुस्तान बनाना है। किसी मामले में इस्लामीकानून लागू किया जाए या नहीं, लेकिन बलात्कार के मामले में जरूर लागू होना चाहिए। बलात्कारी को तब तक पत्थर मारा जाए जब तक बेहोश न हो जाए।आजम बुलंदशहर रेप पर अपनी टिप्पणी से विवादों में आए थे। उन्होंने कहा कि हमारे किसी बयान से बलात्कार पीड़िता के परिवार को तकलीफ हुई तो उससे हैरत है क्योंकि आरोपी के खिलाफ किसी भी दफा से उन लोगों का दर्द कम नही होने वाला है। एक ही दिन में यूपी में एक जैसे 5 वाकये हुए। उसके पीछे का सच क्या है वो जानने की जरूरत है।आज़म ने कहा, ‘मैं तमाम मीडिया वालों से कहूंगा कि जबमुझे गाली देते हो, दुश्मन कहते हो और गाली देते हो,पाकिस्तान आईएसआई का एजेंट कहते हो तो मैं हंसता हूं। और जिस कमजोर तबके से मैं आता हूं जब उन तक तुम्हारी ये बातें पहुंचती है तो मैं कमजोर नहीं होता बल्कि मजबूत होता हूं।’आजम ने कहा कि मैं मीडिया से कहता हूं, जितना तुम मुझे गाली देते हो उतना मैं ऊपर जाता हूं।आज़म खान ने आगे कहा कि अपने चैनलों में एक-दो घंटा तय कर लो जब मुझे गाली दिया करो। मैं और बड़ा नेता बन जाउंगा।
No comments:
Post a Comment