Header

Wednesday, 31 August 2016

हाजियों को निशाना बनाने की मंसूबा बना रहे आतंकवादी नेटवर्क तबाह

इराक़ : फ़ुरात न्यूज़ के मुताबिक, बुध को इराक़ी गुप्तचर बल दाइश में शामिल इस आतंकवादी नेटवर्क को तबाह करने में कामयाब हुए।
Facebook पर हमारा पेज लाइक करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे। https://m.facebook.com/Raziyaparveen7290/

यह नेटवर्क मक्के से लौटे इराक़ी हाजियों को निशाना बनाने की मंसूबा बना रहा था। इस बीच एक इराक़ी सुरक्षा सूत्र ने बताया कि दाइश का यह नेटवर्क 7 आतंकियों पर आधारित था। ये आतंकी हाजियों पर हमले की योजना बना रहे थे कि सुरक्षा बलों ने उन्हें धर दबोचा और एक बड़ी घटना को होने से बचा लिया गया।

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site