अलीगढ़।भारत के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी ने कहा कि 'ओम' शब्द के उच्चारण से शरीर को ऑक्सीजन मिलती है. लोगों को योग करने की सलाह देते हुए सलमा ने कहा किहमेंं हर उस चीज को अपनाना चाहिए जो कि हमारे लिए फायदेमंद हो.प्रदेश १८ की रिपोर्ट के अनुसार अलीगढ़ की अलनूर चैरिटेबल सोसायटी द्वारा संचालित मदरसा अलनूर के बच्चों के सम्मान कार्यक्रम में हिस्सा लेने आई सलमा अंसारी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले कहां इतनी हाय तौबा मचती थी. उन्होंंने कहा कि सूर्य नमस्कार एक योग क्रिया है.इसे धर्म से जोड़कर नहींं देखना चाहिए. साथ ही उन्होंंने कट्टरपन के लिए अशिक्षा को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि मुस्लिमों में शिक्षा की स्थिति अब भी अच्छी नहींं है.
No comments:
Post a Comment