Header

Tuesday, 2 August 2016

मोदी को जाना है अमेरिका,ट्रम्प को हटाकर बनना चाहते है राष्ट्रपति:आज़म खान

बीजेपी के कार्यकाल में वक़्त बे वक़्त कुछ ना कुछ घटता रहता है और हर कोई इसपर तंज कसने से परहीज़ भी नहीं करता,अगैंट्स पार्टी कोई ऐसा मौका नहीं छोड़ना चाहते है जिससे बीजेपी की किरकिरी न हो।पीएम नरेन्द्र मोदी की अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से बार-बार मुलाकात करने पर शहरी विकास मंत्री मोहम्मद आज़म खान ने तंज कसते हुए कहा कि शायद वह अमेरिका में अगले राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने का तानाबाना बुन रहे हैं।आजम ने अपने आवास पर देर रात संवाददाताओं से कहा कि हो सकता है कि आठवीं बार वहां के राष्ट्रपति से मिलकर मोदी जी अमेरिका की नागरिकता लेने का तानाबाना बुन रहे हों ताकि वहीं अगले राष्ट्रपति का चुनाव लड़ सकें।उन्होंने कहा कि बार बार अमेरिका जाना और ओबामा सेमिलने के पीछे का प्रधानमन्त्री का एजेंडा सामने आना चाहिए। देशवासियों को भी उनकी यात्राओं के मकसद के बारे में जानकारी होना चाहिए। नगर विकास मंत्री ने राज्यपाल द्वारा उनको गृह मंत्री से सुरक्षा दिलाये जाने सम्बंधित बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राज्यपाल को संघ ने जो मिशन सौंपा है उसी पर रहें, हमारी सुरक्षा की चिन्ता वह कतई न करें।

Muslim issue,,,,नोट,  इस वेबसाइट से जुड़कर समाज सेवा करने हेतु आप इसके एडिटर (मोहम्मद ज़ाहिद) से संपर्क कर सकते है। whatsapp मोबाइल नंबर--9528183002

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site