Header

Tuesday, 2 August 2016

मेरा हर लफ्ज़ सबका दिल छु गया,हम वाकई में सच्चे देशभक्त मुस्लिम है:खिर्ज खान

अमेरिका में चुनाव सर पर है और इस वजह से वहा ज़बानी जंग तेज़ हो चुकी है,ट्रम्प इस चुनाव में सबसे आगे चल रहे है,और बार बार सुर्ख़ियो में आने के लिए ट्रम्प मुस्लिम समुदाय के लोगो पर निशाना साधते नज़र आते है जिससे मुस्लिम लोगो में आक्रोश बढ़ता जा रहा है,अमरीकी मुस्लिम सैनिक हुमायूं ख़ान के माता-पिता का रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप पर दिया गया भाषण इन दिनों चर्चा में है. हुमायूं खान के पिता ख़िज्र ख़ान ने ट्रंप की ओर से बार-बार मुसलमानों को निशाना बनाए जाने की निंदा करते हुए कहा कि ट्रंप ने कोई कुर्बानी नहीं दी है. डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में उन्होंने ट्रंप पर निशाना साधते हुए सवाल किया था कि क्या ट्रंप ने अमरीका का संविधान पढ़ा है, जो बराबरी का हक़ देता है.बीबीसी के बातचीत के दौरान खिज्र खान ने कहा कि  हममुसलमान हैं. प्रवासी हैं. इन्होंने मुसलमानों पर हमला शुरू किया. उस वक्त ख़्याल आया कि हम तो इस स्थिति में हैं कि ये कह सकें कि हम देशभक्त मुस्लिम हैं, हम वाक़ई देशभक्त मुस्लिम हैं. इस वजह से उस वक़्त जो अल्फ़ाज़ मुंह से निकले वो लोगों के दिलों को छू गए.

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site