Header

Sunday, 14 August 2016

आज रहेगा भारत नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट

प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर सोमवार को भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस और सुरक्षाएजेंसियों को खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। पंद्रह अगस्त को भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। नेपाल की ओर से किसी भी अनजान, संदिग्ध और अवांछनीय तत्व के भारत प्रवेश पर एसएसबी लगाम कसेगी।एसएसबी 57 वीं वाहिनी के कमांडेंट केसी राना ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस और आगे एक पखवाड़ेतक भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी को खास सतर्क रहने को कहा गया है। आम दिनों की अपेक्षा पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान एसएसबी डाग स्क्वायड के साथ सीमा पर निगरानी में जुटी है। उधर एसपी डीएस कुंवर के निर्देश पर पुलिस टनकपुर बैराज, बनबसा बैराज पर निगरानी के अलावा राष्ट्रीय संपत्तियों की सुरक्षा में जुटी है। सीओ राजन सिंह रौतेला ने बताया कि जिले के प्रवेश द्वार बनबसा के अलावा नेपाल सीमा पर भी पुलिस जवानों को गश्त बढ़ाने को कहा गया है। टनकपुर और बनबसा में होटलों में सघन तलाशी के निर्देश दिए गए हैं। अनजान और संदिग्धों पर नकेल कसी जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site