नई दिल्लीः मुहब्बत हुई तो उन्होंने शादी कर ली। सात साल पति-पत्नी के रूप में रहे। इस बीच जब उनके भाई-बहन होने का खुलासा हुआ तो दोनों केपैरों-तले जमीन खिसक गई।लड़के व लड़की को उनकी मां बचपन में छोड़ गई थी साथयह मामला ब्राजील का है। ब्राजील के साओ पोलो निवासी 38 साल के लियंड्रो और 39 साल की एड्रियाना ने आपस में शादी की और बाद में पता चला कि वे तो सगे भाई-बहन है।कैसे बिछुड़े थेजब लियंड्रो आठ साल का व उसकी बहन एड्रियाना एक साल की थी तो उसकी मां छोड़कर चली गई। सौतेली मां ने लियंड्रो का पालन किया तो पिता ने एड्रियाना का। मां और पिता अलग-अलग रहे तो कभी जान-पहचान नहीं हुई। जब दोनों जवान हुए तो मुलाकात हुई। फिर उन्होंने शादी की और एक छह साल की बेटी पैदा हुई। इस बीच जब उन्होंने मां-बाप खोजना शुरू किया तो पता चला कि दोनों एकही पिता की संतान है।
No comments:
Post a Comment