क़तीफ: अल अरबिया समाचार चैनल के अनुसार सऊदी सुरक्षा अधिकारियों ने मंगलवार शाम क़तीफ गांव उम अल हमाम की एक मस्जिद पर हो रहे आतंकी हमला को नाकाम कर दिया। इस दौरान गोलीबारी में हमलावर मारा गया।Facebook पे हमारे पेज को लाइक करने के लिए Raziya parveen सर्च करिये फेसबुक पर।
ने बताया कि सुरक्षा बल अभी घटना की जांच कर रही हैं जबकि स्थान को घेरे में ले लिया गया है ।उम्मीद है कि सऊदी गृह मंत्रालय की ओर से कार्रवाई के संबंध में बयान जारी किया जाएगा।
ने बताया कि सुरक्षा बल अभी घटना की जांच कर रही हैं जबकि स्थान को घेरे में ले लिया गया है ।उम्मीद है कि सऊदी गृह मंत्रालय की ओर से कार्रवाई के संबंध में बयान जारी किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment