Header

Saturday, 27 August 2016

रियो ओलंपिक में रहा मुस्लिम महिलाओ का दबदबा देखिये यहाँ।

रिओ डी जनेरिओ: रिओ में हुए इस बार के ओलिंपिक में महिलाओं ने कमाल का प्रदर्शन किया है और इसमें मुस्लिम महिला खिलाड़ियों का प्रदर्शन क़ाबिल-ए-गौर है. मुसलमान महिलाखिलाड़ियों ने इस बार रिकॉर्ड भी बनाए मेडल भी जीते. दलिलाह मोहम्मद ने 400 मीटर की हर्डल में सोना जीता. 21 साल की आलिया मुस्तफ़ीना ने सोना जीता अनइवन बार्स में जबकि टीम स्पोर्ट्स में उन्हें चांदी हासिल हुई और अकेले वो कांस्य जीतीं.मारिया स्तादनिक ने रेसलिंग में चाँदी जीती जबकि ज्हज़िरा ज़हप्पर्कुल और स्री वह्यूनीअगस्तानी ने भार्रोत्तोलन में चाँदी हासिल की.अमेरिकी इब्तिहाज मोहम्मद ने हिजाब पहन कर प्रतियोगिता में भाग लेकर रिकॉर्ड बनाया और फेंसिंग में कांस्य जीत लिया. हेदाया वह्बा और पेतिमत अबाकोरवा ने ताइकवंडो में कांस्य जीता.इंस बौबकरी ने इब्तिहाज ही की तरह फेंसिंग में कांस्य हासिल किया. नूर तातार ने ताइकवंडो में चांदी जीती जबकि मारवा अमरी नेरेसलिंग में कांस्य जीत कर तुनिशिया के लिए रिकॉर्ड बनाया और तुनिशिया के लिए कांस्य जीतने वाली पहली महिला बनीं.


No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site