Header

Wednesday, 31 August 2016

भाजपा MLA ने पत्नी को पांच कड़ोड़ कीकार गिफ्ट की लेकिन पत्नी ने ऑटो को मारी टक्कर

27 अगस्त को अपनी बीबी के जन्म दिन पर मीरा भायंदर से भाजपा विधायक मेहता ने लम्बोरघिनी कार तोहफे में दी थी आप को बता देलम्बोरघिनी की कीमत पांच कड़ोड़ से ज्यादा है लेकिन विधायक की पत्नी सुमन इसको चलाने निकली तो कार पे से कण्ट्रोल खो बैठी और कार से ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी ,इस दुर्घटना में कोई घायल नही हुआ हैएक्सीडेंट में ऑटो रिक्शा की हेडलाइट और दुसरे पार्ट्स टूट गये लेकिन सुमन अपनी गाडीसे बहर निकी .अभी कार का रजिस्ट्रेशन भी नही हुआ और टेम्पररी नंबर ही ज़ारी हुआ था मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑटो रिक्शा वाले को दुर्घटना में नुक्सान का हर्जाना दे दिया .घटना पे बोलते हुयें मेहता ने कहा कि उनकी पत्नी को 18 साल का ड्राइविंग एक्स्पेरियंसहै उनकी पत्नी ने ऑडी और कई इम्पोर्टेड कार चलाई है जिस को मीडिया में दुर्घटना बताया जा रहा है वो मामूली से दुर्घटना है कार ऑटो से टच हुयी है जिसमे कोई बड़ा नुक्सान नही हुआ

हमारा पेज लाइक करने के लिए इस लिंक को खोले और पाये हर खबर यही पर।
https://m.facebook.com/Raziyaparveen7290/

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site