27 अगस्त को अपनी बीबी के जन्म दिन पर मीरा भायंदर से भाजपा विधायक मेहता ने लम्बोरघिनी कार तोहफे में दी थी आप को बता देलम्बोरघिनी की कीमत पांच कड़ोड़ से ज्यादा है लेकिन विधायक की पत्नी सुमन इसको चलाने निकली तो कार पे से कण्ट्रोल खो बैठी और कार से ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी ,इस दुर्घटना में कोई घायल नही हुआ हैएक्सीडेंट में ऑटो रिक्शा की हेडलाइट और दुसरे पार्ट्स टूट गये लेकिन सुमन अपनी गाडीसे बहर निकी .अभी कार का रजिस्ट्रेशन भी नही हुआ और टेम्पररी नंबर ही ज़ारी हुआ था मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑटो रिक्शा वाले को दुर्घटना में नुक्सान का हर्जाना दे दिया .घटना पे बोलते हुयें मेहता ने कहा कि उनकी पत्नी को 18 साल का ड्राइविंग एक्स्पेरियंसहै उनकी पत्नी ने ऑडी और कई इम्पोर्टेड कार चलाई है जिस को मीडिया में दुर्घटना बताया जा रहा है वो मामूली से दुर्घटना है कार ऑटो से टच हुयी है जिसमे कोई बड़ा नुक्सान नही हुआ
हमारा पेज लाइक करने के लिए इस लिंक को खोले और पाये हर खबर यही पर।
https://m.facebook.com/Raziyaparveen7290/
No comments:
Post a Comment