Header

Saturday, 13 August 2016

Rio: मिस्र के खिलाडी ने इजरायली खिलाड़ी से हाथ मिलाने से किया इंकार

नई दिल्ली।  दुनिया भर में फिलिस्तीनियों के खिलाफ इजराइल के अमानवीय कार्यों की आलोचना हो रही हैं. इजराइल को इन आलोचनाओं का सामना रियो ओलंपिक में भी करना पड़ रहा है। शुक्रवार को ओलंपिक में जुडो खेल की प्रतियोगता के दौरान मिस्त्र के खिलाड़ी इल शेहाबी ने इजरायली खिलाड़ी ओरी सेशन से मैच खत्म होने के बादहाथ मिलाने से इंकार कर दिया. साथ ही उन्होंने मैच शुरू होने से पहले सामने वाले को झुककर किया जाने वाला अभिवादन भी नहीं किया। मिस्त्र और इजरायली खिलाड़ी 100 किलोग्राम में जुडो स्पर्धा में आमने सामने थे। इस मैच में इजरायली खिलाड़ी ओरी मिस्त्र के खिलाड़ी को हरा दिया मैच हराने के बाद जब ओरी सेशन इल शेहाबी से हाथ मिलाने गए तो उन्होने हाथ नहीं बढ़ाया और पीछेहट गए। गौरतलब रहें कि सऊदी अरब के खिलाडी ने भी इजराइल खिलाडी के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने से इंकार कर दिया था और लेबनान के खिलाडियों ने इजराइली खिलाडिओं के साथ बस में सफर करने से मना कर दिया था।

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site