Header

Monday, 15 August 2016

हुज़ूर मोहम्मद S.a.w के नाम लिखे सिक्के मिले,पुलिस ने लिए कब्ज़े में।

महराजगंज।कोठीभार थाना अंतर्गत ग्राम कटहरी कला में ग्राम प्रधान के भाई द्वारा अपने हिस्से की जमीन मे शौचालय बनवाने के लिए की जा रही खुदाई में मिट्टी के बर्तन में रख्खे लगभग 80 सिक्के मिले। ये मिले सिक्के ताँबे के है। इस पर एक तरफ उर्दू में मुहम्मद साहब और दूसरी तरफ ला इलाहा इल्लल्लाह मुहम्मदुर रसूलुल्लाह लिखा हुआ है। खुदाई के दौरान सिक्के मिलने की सुचना मिलते ही कोठीभार पुलिस मौके पर पहुँच सिक्के को अपने कब्जे में ले कर थाने उठा ले गयी।  इस सन्दर्भ में सब इंस्पेक्टर कन्हैया पाण्डेय ने कहा की इस सिक्के को कोषागार में जमा करा दिया जायेगा। ऐसे किसी भी पुरातन सामान मिलने पर अगर कोई चोरी से छुपा लेता है तो अपराध की श्रेणी में आएगा।

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site