Header

Monday, 15 August 2016

KFC का चिकन है मुसलमानो के लिए हराम:दरगाह आला हज़रत।

बरेली।  दरगाह आला हजरत बरेली ने KFC रेस्टोरेंट के चिकन को हराम करार दिया है. दरगाह के प्रवक्ता और मुफ्ती ने मुसलमानों को केएफसी का नॉनवेज खाने से बचने की हिदायत दी है। कंपनी के रेस्टोरेंटों में हलाल नॉनवेज न देने का मामला सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद उलेमा नेयह फतवा जारी किया है।  दरगाह आला हजरत के मुफ्ती सलीम नूरी ने बताया कि जानकारी मिली है कि केएफसी में नॉनवेज के नाम पर मुसलमानों को बिना हलाल का चिकन दिया जा रहा है. शरीयत के हिसाब से ऐसे नॉनवेज खाना हराम है. इसलिए मुसलमानों को ऐसे नॉनवेज से बचना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site