Header

Sunday, 4 September 2016

हिन्दू लड़को ने मुस्लिम लड़कियो के हिजाब पहनने पर बेन लगाने के लिए अभियान चलाया।

मंगलुरु-शहर के डोक्टर शिवराम कारंथ सरकार स्कूल में 492 छात्र है जिसमे से सिर्फ चार मुस्लिम छात्र है और वही 15 मुस्लिम छात्राए हैलेकिन कॉलेज में आरएसएस से जुड़े 50 छात्रों ने कैंपस में हिजाब को बैन करने के लियें अभियान चलाया है जिसमे ये लड़के कॉलेज में भगवा शाल पहन के आते हैकॉलेज में चल रहे इस तरह के विरोध प्रदर्शन पर प्रिंसिपल चन्द्रशेखर ने कहा ये लड़के मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहन के कैंपस मेंआने पर बैन लगाने की मांग कर रहे है जिसके लियें इन्होने इस तरह का विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया हैउन्होंने कहा इन लडको ने और भी हिन्दू लडको से भगवा शाल पहने के आने को प्रेरित किया था लेकिन ज़्यादातर छात्रों ने अपने को इनके प्रदर्शन से अलग कर रखा हैकॉलेज प्रशासन का कहना है शाल कॉलेज यूनिफार्म का हिस्सा है कुछ मुस्लिम छात्राए इस शाल को हिजाब के तराह पहनती है अबये मामले सोसल मीडिया पे भी चर्चा का विषय बनगया है कुछ ने इन लडको की हिमायत की है वही ज्यादातर ने आरएसएस से जुड़े इन लडको की निंदा की ह

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site