Header

Friday, 2 September 2016

कश्मीर का दर्द बाटने और सरकार को उसकी नाकामी गिनवाने कई कद्दावर नेता होंगे कश्मीर रवाना:ओवैशी

श्रीनगर: कश्मीर में पिछले 54 दिन से चल रही स्थति को समझने के लिए और लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए सरकार एक आल पार्टी डेलीगेशन कश्मीर में भेज रही है. ये डेलीगेशन 4 और 5 सितम्बर को कश्मीर का दौरा करेगा. इस डेलीगेशन में वित्त मंत्री अरुण जेटली, राज्यसभा में विपक्ष के नेता ग़ुलाम नबी आज़ाद, लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खरगे और आल इंडिया मजलिस ए इत्तिहादुल मुस्लिमीन के असद उद्दीन ओवैसी शामिल हैं. सीपीआई-(एम्) के नेता सीताराम येचुरी और सीपीआई के डी राजा भी शामिल हैं. इसके अलावा AIUDF पार्टी के अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल भी इस डेलीगेशन का हिस्सा होंगे. मुस्लिम लीग के इ अहमद भी इस डेलीगेशनमें जायेंगे.कश्मीर में पिछले 54 दिनों में 69 मौतें हुई हैं. राज्य के लोगों में सरकार के प्रति सख्त नाराज़गी है, इस नाराज़गी को कम करने के मक़सद से आल पार्टी डेलीगेशन वहाँ जाएगा. इसके अतिरिक्त वो उनसे बातचीत भी करेगा. सुरक्षा बालों द्वारा पैलेट बंदूकों का प्रयोग एक ख़ास नाराज़गी का विषय रहा है.

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site